
श्रावक संस्कार शिविर 2023
सम्माननीय साधर्मी बंधुओं,
सादर जय जिनेन्द्र,
अमृतसुधा वर्षायोग-2023 के अंतर्गत 19 सितम्बर 2023 से 28 सितम्बर 2023 तक आयोजित श्रावक संस्कार शिविर में आपका हार्दिक स्वागत है। आशा है इस दस दिवसीय श्रावक संस्कार शिविर में आप जैन धर्म के अनुरूप आचरण, सम्यक् चरित्र, गूढ़ ज्ञान एवं तत्वचर्चा के साथ-साथ परम पूज्य तीर्थचक्रवर्ती जगतपूज्य निर्यापक श्रमण मुनिपुंगवश्री 108 सुधासागर जी महाराज के प्रवचनों से लाभान्वित होकर अपने जीवन को एक सही दिशा देने में सक्षम होंगे।
· शिविर से सम्बंधित नियम एवं शर्तें जानने के लिए क्लिक करें।
· शिविर में सम्मिलित होने के लिए कृपया नीचे दिए गए फॉर्म को भरें।