Skip to main content
Programs >> Reality Shows >> Vidhya Utsav >> About Vidhya utsav >>

About Vidhya Utsav

विद्या उत्सव संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के 54वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में जिनवाणी चैनल द्वारा आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत जैन समाज की बहुआयामी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला एक ऐसा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से पूरे विश्व से हर वर्ग और आयु के गुरूभक्तों द्वारा भेजी गयी, गुरुवर को समर्पित भजननृत्यअभिनय, आर्ट एंड क्राफ्टड्राइंग आदि प्रतिभाओं की वीडियोज़ को न केवल जिनवाणी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा बल्कि सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियों को पुरस्कृत कर सम्मानित भी किया जाएगा।

 Motive

विद्या उत्सव’ प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व को जैन धर्म के एक महान संत आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज की उस जीवन चर्या से अवगत कराना है, जो आज भारतीय दर्शन, संस्कृति और भारत वर्ष की मूल आध्यात्मिक विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है। उक्त उद्देश्य के साथ साथ इस प्रतियोगिता का ध्येय समाज में मौजूद विभिन्न प्रतिभाशाली व्यक्तियों की प्रतिभा की दिशा को सांस्कृतिक दायरे की सीमितता से मुक्त कर संस्कृति के असीमित क्षितिज तक पहुंचाना है