Terms & Conditions

1.शिविर के दौरान सभी शिविरार्थी का पूर्णतः गृह त्याग रहेगा। 
2. शिविर के रजिस्ट्रेशन के लिए आई.डी. प्रूफ संलग्न करना अनिवार्य है।
3. रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त टोकन के माध्यम से ही शिविरार्थी अपनी किट ले सकते हैं।
4. शिविरार्थी की किट में शिविर से संबंधित पाठ्क्रम की पुस्तक, कॉपी, पेन, आसन, अमृतधारा, बाम, धोती दुपट्टा इत्यादि सामान होगा। 
5. शिविरार्थी अपने पास केवल पांच हजार रुपये तक ही रख सकते हैं  अतिरिक्त धनराशि काउन्टर पर जमा करवाकर रसीद लेना अनिवार्य है।
6. सभी शिविरार्थियों को पंक्तिबद्ध होकर ही ध्यानस्थल तक आना होगा।
7. शिविरार्थियों को धोती– दुपट्टा, अंतरंग वस्त्र, चटाई तथा चादर के अलावा अन्य सभी वस्त्रों एवं जूता चप्पल आदि का पूर्ण त्याग करना होगा। 
8. शिविरार्थी को स्नान एवं वस्त्रों को साफ करने के लिए साबुन का प्रयोग  नही करना है।
9. शिविरार्थी को चादर, टावल इत्यादि अपने साथ लाना अनिवार्य है। 
10. शिविर के दौरान शिविरार्थी को शेविंग एवं कटिंग कराने की अनुमति नहीं होगी। 
11. शिविर में मोबाईल फोन का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
12. शिविर में केवल पंजीकृत पुरुष वर्ग ही नियमित रूप से भाग ले सकते हैं ।
13. बाहर से आने वाले अतिरिक्त श्रावक श्राविकायें कक्षा एवं प्रवचन सभा आदि कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्म लाभ ले सकते हैं। 
14. ध्यान के पश्चात सभी शिविरार्थियों को व्यवस्थित व अनुशासित ढंग से पंक्तिबद्ध होकर पूजा स्थल पर पहुंचना होगा। 
15. कक्षा समाप्त होने के बाद सभी शिविरार्थी को पुनः आवास स्थल तक पहुंचना होगा। 
16. शिविर के दौरान अगर कोई शिविरार्थी शिविर स्थल से अमानती सामान लेकर बाहर जाना चाहता है तो दो व्यक्तियों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे। 
17. आहार के लिए सभी शिविरार्थी को कार्यक्रम स्थल से, उपलब्ध बसों के द्वारा  ही जाना होगा एवं आहार के पश्चात पुनः कार्यक्रम स्थल पर ही लौट कर आना होगा। 
18. शिविरार्थी दिन में केवल एक बार भोजन के अतरिक्त  शाम को अल्पहार आदि ले सकते हैं । 
19. शिविर में निर्धारित नियमानुसार दैनिक चर्या एवं निर्देशों का पालन करना होगा।
20. शिविर काल में शिविरार्थी परिवार के लोगों से अनावश्यक चर्चा न करें किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर शिविरार्थी को शिविर से निष्कासित किया जा सकता है। 
21. शिविर में अनुशासन, शांति एवं एकता बनाये रखना अनिवार्य हैं...