Skip to main content
Survidya Season 2 >> FAQ Survidhya 2 >>

Frequently Ask Questions (FAQ)

सुर विद्या-2 किस प्रकार का शो है ?
सुर विद्या-2 जिनवाणी चैनल द्वारा आयोजित सुर और भक्ति पर आधारित धार्मिक गायन 
रियलिटी शो सुरविद्या का दूसरा सीजन है 
इस शो में कौन-कौन भाग ले सकता है?
इस प्रतियोगिता में देश-विदेश में फैले जैन धर्म को मानने वाले लोग भाग ले सकते हैं 
इस शो में किस आयु तक के लोग भाग ले सकता है?
16 वर्ष या फिर उससे से अधिक कोई अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं है 
इस कार्यक्रम के प्रसारण की कुल अवधि और समय क्या होगा ?
सुर विद्या कार्यक्रम जिनवाणी चैनल पर लगभग 3 महीने तक प्रसारित किया जाएगा, जो 
सप्ताह में 2 दिन शुक्रवार और शनिवार को (फ्रेश एपिसोड) रात्रि 9:40 (संभावित) पर प्रसारित होगा। 
इसका पुन: प्रसारण रविवार (महा एपिसोड, दोनों मुख्य एपिसोड कम्बाइंड), सोमवार एवं बुधवार 
को पहले एपिसोड का पुनः प्रसारण एवं मंगलवार एवं गुरुवार को दूसरे एपिसोड का पुनः प्रसारण 
किया जाएगा। 
शो में कितने राउंड्स होंगे?
शो में कुल 5 पड़ाव होंगे:
ऑनलाइन ऑडिशंस/रजिस्ट्रेशन्स : अनगिनत प्रतिभागी जिनवाणी चैनल के माध्यम से अपनी गायिकी का वीडियो हमें भेजेंगे जिनमें से अगले राउंड ग्राउंड-ऑडीशन्स के लिए 40 प्रतिभागी चुने जाएंगे।
ग्राउंड-ऑडीशन्स: ग्राउंड-ऑडीशन्स के लिए चुने गए 40 प्रतिभागियों को आगरा बुलाया जाएगा 
जिनमें से अगले राउंड के लिए 24  प्रतिभागी चुने जाएंगे।
मेगा क्वार्टर राउंड : मेगा-मेगा क्वार्टर राउंड में 24  प्रतिभागी परफॉर्म करेंगे जिनमें से चुनाव होगा 
टॉप-16 का.
- सेमि फ़ाइनल राउंड : मेगा क्वार्टर राउंड में चुने गए टॉप-16  अगले 8  हफ़्तों तक परफॉर्म करेंगे।जजेस और पब्लिक की उम्मीदों पर खरे उतरने वाले प्रतिभागी कॉम्पटीशन में आगे बढ़ते जाएंगे जबकि बॉटम-2 हर हफ्ते शो से एलिमिनेट होंगे इस प्रकार सेमि फ़ाइनल राउंड में कुल १० लोग एलिमिनेट होंगे। 
शो में कुल कितने एपिसोड होंगे ?
फिलहाल के लिए शो के 24 एपिसोड निर्धारित किए गए हैं जो जरुरत के अनुसार बाद में कम या ज्यादा किये जा सकते हैं 
विजेता को क्या प्राइज दिए जायेंगे ?
विजेता को एक निर्धारित विनिंग अमाउंट/car, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और गिफ्ट हैम्पर मिलेंगे। 
फस्ट और सेकेंड रनरअप को क्या मिलेगा ?
दोनों रनर-अप को भी एक निर्धारित विनिंग अमाउंट, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, और गिफ्ट हैम्पर मिलेंगे। 
शो के जज कौन होंगे?
शो के जज संगीत क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले कुशल और प्रसिद्ध गायक, लिरिसिस्ट या 
कंपोजर हो सकते हैं। 
ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन/ऑडिशन के लिए भेजे जाने वाले ऑडियो-वीडियो में क्या गाना है?
अच्छे सुर, ताल और उच्चारण के साथ बिना बैक ग्राउंड म्यूजिक के २ मिनट तक का एक जैन भजन गाना होगा। 
पूरे शो के दौरान किस तरह के भजन गाने होंगे?
प्रतिभागी को जैन धर्म और उससे जुड़े विभिन्न विषयों पर आधारित भजन ही गाने होंगे। 
ग्राउंड-ऑडिशंस के लिए प्रतिभागी क्या अपने साथ किसी परिवारजन को आगरा ला सकते हैं?
कृपया शूटिंग के दौरान अकेले आने का ही प्रयास करें यदि कोई आवशयक परिस्थिति बने तो 18 वर्ष से काम आयु के मेल प्रतिभागी एवं प्रत्येक फीमेल प्रतिभागी अपने साथ केवल एक ही व्यक्ति को ला सकते हैं, परन्तु उनके समस्त खर्चों का निर्वहन प्रतिभागी को स्वयं करना होगा। 
शो के बीच में से कुछ समय के लिए जाना चाहें तो जा सकते हैं या नहीं?
सामान्य परिस्थिति में नहीं। किसी विशेष परिस्थिति में शो के मेकर्स की अनुमति से जा सकते 
हैं। 
कार्यक्रम का प्रसारण जिनवाणी चैनल के अलावा किसी और चैनल पर भी किया जाएगा?
नहीं, कार्यक्रम का प्रसारण सिर्फ जिनवाणी चैनल पर किया जाएगा।
ऑनलाइन ऑडिशन में भाग लेने की प्रक्रिया क्या है ?
सुरविद्या में भाग लेने के लिए जिनवाणी चैनल की वेबसाइट पर, अथवा जिनवाणी चैनल एप्प 
डाउनलोड करें तत्पश्चात वेबसाइट अथवा एप्प में सुर-विद्या-२ के आइकॉन पर क्लिक करें और ऑनलाइन-ऑडिशन फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरें और जैन भजन गाते हुए अपनी वीडियो को 
अपलोड करें। वीडियो 2 मिनट से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए।अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप्प नंबर 6397999749 पर कॉल कर सकते हैं|  
क्या शो में भाग लेने के लिए कोई फीस निर्धारित की गयी है?
नहीं। यह कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क है| यदि आपसे कोई व्यक्ति सुर विद्या से संबंधित रूपयों 
की मांग करे तो तुरंत कस्टमर केयर नम्बर पर इसकी सूचना दें| 
सुर विद्या की अधिक जानकारी के लिए किस नम्बर पर बात कर सकते हैं ?
हमारा संपर्क सूत्र है – 6397999749 
सुर विद्या-२ की शूटिंग कहाँ की जायेगी?
सुर विद्या-२ की शूटिंग आगरा स्थित जिनवाणी चैनल के स्टूडियो में की जायेगी। 
क्या ऑडीशन के लिए आगरा बुलाये जा रहे प्रतिभागियों को आने-जाने और रहने के के लिए कोई धनराशि दी जाएगी?
ग्राउंड ऑडीशन और मेगा क्वार्टर राउंड के लिए आने-जाने के लिए शो के मेकर्स द्वारा कोई धनराशि नहीं दी जाएगी। लेकिन खाने और रहने का खर्चा अवश्य वहन किया जयेगा परन्तु Top -16 में सिलेक्टेड प्रतिभागियों को खाने और रहने की सुविधा के 
अलावा आने-जाने के की भी 3rd ac ट्रैन का टिकट (केवल प्रतिभागी को )उपलब्ध कराया जयेगा।  
शूटिंग कितने घंटे की होगी?
8-10 घंटे प्रतिदिन। 
शो का ड्रेस-कोड क्या है?
प्रतिभागी इंडियन या फिर इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहन सकते हैं। वेस्टर्न ड्रेस पहनने की अनुमति नहीं होगी। 
क्या एपिसोड में पहने जाने वाले ड्रेस शो के मेकर्स द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगे?
प्रत्येक एपिसोड के लिए ड्रेस प्रतिभागी को खुद लाने होंगे, जिसमें किसी भी शेड का हरा रंग नहीं होना चाहिए। 
कार्यक्रम में हरा रंग क्यों नहीं पहन सकते हैं?
कार्यक्रम को शूट करने के लिए क्रोमा का इस्तेमाल किया जाएगा, क्रोमा हरा रंग सपोर्ट नहीं करता, इसलिए अगर आप हरा रंग पहनते हैं तो आप शूटिंग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। 
शो के दौरान प्रतिभागियों द्वारा गाये जाने वाले भजन की लिस्ट क्या मेकर्स उपलब्ध कराएंगे या प्रतिभागियों को खुद लाने होंगे ?
 शो के दौरान गाये जाने वाले भजन प्रतिभागी द्वारा ही लाये जाएंगे। भजन का चयन कॉपीराइट के मसले को ध्यान में रख कर ही करना होगा। हालांकि, विशेष परिस्थिति में चैनल द्वारा भी कुछ 
भजन मुहैया कराये जा सकते हैं। 
किस तरह के भजन गाने होंगे?
ग्राउंड-ऑडिशन और मेगा-ऑडिशन में आप अपने द्वारा कंपोज़ किया गया कोई भी जैन भजन गा सकते हैं।